HomeEntertainment NewsRashmika Mandanna ki beauty ko praise karte dikhey Vijay, khusi se khil utta actress ka chahra | रश्मिका मंदाना की खूबसूरती की तारीफ करते दिखे विजय, खुशी से खिल उठा एक्ट्रेस का चेहरा
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर की वजह से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से विजय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में विजय तेलुगु फिल्म सीता रामम के इवेंट में पहुंचे जिसका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया। इसमें विजय रश्मिका मंदाना के लुक की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। विजय ने कहा “रश्मिका, आप हमेशा बहुत सुंदर दिखती हैं, जैसे ही मैं आपका नाम लेता हूं, हर कोई हंसता है, मुझे नहीं पता क्यों? ये सुनकर रश्मिका शर्माते हुए नजर आती हैं और उनका चेहरा खिल उठता है। बता दें कि रश्मिका और विजय का नाम काफी समय से जुड़ता आ रहा है। रश्मिका तेलुगु फिल्म सीता रामम में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।