Home Entertainment News Mahesh Babu Birthday: Mahesh Babu ka ek bada dream hone jaa raha hai sach, Rajamouli ke saath hai iska important connection | महेश बाबू का एक बड़ा सपना होने जा रहा है सच, राजामौली के साथ है इसका तगड़ा कनेक्‍शन

Mahesh Babu Birthday: Mahesh Babu ka ek bada dream hone jaa raha hai sach, Rajamouli ke saath hai iska important connection | महेश बाबू का एक बड़ा सपना होने जा रहा है सच, राजामौली के साथ है इसका तगड़ा कनेक्‍शन

0

 Entertainment News

Mahesh Babu Big Dream: महेश बाबू का आज जन्‍मदिन है और इस मौके पर उनके एक ऐसे सपने के बारे में आपको बता रहे हैं, जो सच हो रहा है. इसको लेकर वह बेहद उत्‍साहित हैं और आप भी जानकर खुशी से झूम उठेंगे.

Mahesh Babu Doing Film With SS Rajamouli: साउथ के सुपरस्‍टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्‍योंकि आज उनका जन्‍मदिन है. जिस मुकाम पर आज वह खड़े हैं, सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है. फिर भी एक सपना पूरा होना रह गया था, वह भी अब सच होने जा रहा है. इसको लेकर वह बेहद उत्‍साहित हैं. तो चलिए महेश बाबू के 47वें जन्‍मदिन (Mahesh Babu 47th Birthday) पर उनके इस सपने के बारे में उनसे ही जान लेते हैं और यह सच होने जा रहा है तो उन्‍हें कैसा महसूस हो रहा है.

राजामौली के साथ कर रहे फिल्‍म करने 

तो सबसे पहले बता दें कि महेश बाबू का जो सपना था, वो ये था ‘बाहुबली’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म बनाने वाले मशहूर साउथ फिल्‍मकार एस एस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ काम करना. अब यह सपना सच हो रहा है. महेश बाबू की अगली फिल्‍म राजामौली के साथ ही है, जिसके राइटर और डायरेक्‍टर दोनों वही हैं.

उत्‍साहित होकर कह दी इतनी बड़ी बात

हाल ही में एक मीडिया एपियरेंस में महेश बाबू ने राजामौली के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट के बारे में बात करते हुए कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है. उन्‍होंने कहा, ‘’उनके साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. राजामौली के साथ काम करना मतलब एक साथ 25 फिल्‍मों में काम करने जैसा है. फिजिकली बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और मैं इसको लेकर बेहद उत्‍साहित हूं.’’ 

महेश बाबू ने आगे बात जारी रखते हुए कहा  कि यह एक पैन इंडिया फिल्‍म होगी. साथ ही उन्‍हें उम्‍मीद है कि इस फिल्‍म के जरिए वे कई बैरियर्स को तोड़ने में सफल रहेंगे और पूरे देश भर के ऑडियंस के बीच अपने काम से पहुंच बनाएंगे.

फिलहाल महेश बाबू (Mahesh Babu) की यह फिल्‍म अपने प्री-प्रोडक्‍शन फेज में है और अगले साल फ्लोर पर जाने की उम्‍मीद है. महेश बाबू की तरह उनके फैंस भी यह खबर सुनकर बेहद एक्‍साइटेड हो जाएंगे, क्‍योंकि जिस फिल्‍म में महेश बाबू और राजामौली ((SS Rajamouli)) की मेहनत होगी, वो तो बॉक्‍स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी ही.

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/the-kapil-sharma-show-new-season-ke.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here