Business News
Life Insurance Premium News: इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से सबसे ज्यादा 29,116.68 करोड़ रुपये की आय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की रही.
Insurance Premium News: जीवन बीमा कंपनियों की नई पॉलिसी के प्रीमियम से होने वाली आय जुलाई में 91 फीसदी की तेज बढ़ोतरी के साथ 39,078.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण- इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने जुलाई, 2022 के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी है.एक साल पहले जुलाई, 2021 में जीवन बीमा कंपनियों की नई प्रीमियम आय 20,434.72 करोड़ रुपये रही थी.
सबसे ज्यादा फायदे में रही LIC
इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने नई पॉलिसी के प्रीमियम से सबसे ज्यादा 29,116.68 करोड़ रुपये की आय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की रही. एक साल पहले इसी महीने में एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय 12,030.93 करोड़ रुपये रही थी. देश के जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की सबसे ज्यादा 68.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
देश की अन्य 23 बीमा कंपनियों को भी मिला अच्छा फायदा
बाकी 23 दूसरी जीवन बीमा कंपनियों की भी नई पॉलिसी प्रीमियम आय इस अवधि में करीब 19 फीसदी बढ़कर 9,962.22 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,403.79 करोड़ रुपये थी.
अप्रैल-जुलाई में सम्मिलित प्रीमियम आय भी 1 लाख करोड़ रुपये के पार हुई
चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में इन सभी बीमा कंपनियों की नए कारोबार से होने वाली सम्मिलित प्रीमियम आय 1,12,753.43 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 73,159.98 करोड़ रुपये रही थी. इन चार महीनों में एलआईसी की नए कारोबार से कुल प्रीमियम आय 62 फीसदी से अधिक बढ़कर 77,317.69 करोड़ रुपये हो गई.