Sports News
Yuvraj Singh: एक वीडियो में युवराज सिंह मैदान पर बड़े शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है वह हैरान करने वाला है.
Yuvraj Singh’s Video: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर सभी को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां उन्होंने कैप्शन दिया है कि जो होने वाला है, उसके लिए वह बेहद उत्साहित हैं. युवराज की इस पोस्ट पर वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स के खूब रिएक्शंस आ रहे हैं.
युवराज सिंह ने मंगलवार को यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. इस वीडियो की शुरुआत में वह अपनी पूरी क्रिकेट किट कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह ग्राउंड पर पहुंचकर स्ट्रेचिंग करते हैं और फिर बल्ला लेकर क्रीज पर पहुंच जाते हैं. यहां वह गेंदबाज को बैक टू बैक बड़े शॉट जड़ते दिखाई देते हैं.
युवराज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंन ज्यादा खराब तो नहीं खेला. जो भी होने वाला है, उसके लिए बहुत उत्साहित हूं.’ युवराज के इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव, हरभजन सिंह, क्रिस गेल और ब्रायन लारा जैसे क्रिकेटर्स ने रिएक्शन दिए हैं. क्रिस गेल ने ‘वेलकम बैक’ लिखा है तो ब्रायन लारा ने युवराज से पूछा है कि आखिर क्या होने वाला है? शिखर धवन का भी इस वीडियो पर रिएक्शन आया है. उन्होंने लिखा है, ‘क्लास परमामेंट है.’