Home Business news Stock Market Opening: Market fall, sliding ke baad bhi Sensex 60 thousand se above, Nifty 17900 ke below | बाजार में गिरावट, सेंसेक्स फिसलने के बाद भी 60 हजार के ऊपर बरकरार, निफ्टी 17900 के नीचे

Stock Market Opening: Market fall, sliding ke baad bhi Sensex 60 thousand se above, Nifty 17900 ke below | बाजार में गिरावट, सेंसेक्स फिसलने के बाद भी 60 हजार के ऊपर बरकरार, निफ्टी 17900 के नीचे

0

Business News

Stock Market Opening: आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में लालिमा ही छाई हुई थी. बीएसई का सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के बाद 60078 पर कारोबार कर रहा था.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. हालांकि सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर बना हुआ है और निफ्टी में भी 17900 के नीचे के लेवल देखे जा रहे हैं. आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में सुस्ती है और ग्लोबल बाजारों से भी कोई खास सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. एशियाई बाजारों में तेजी है. 

कैसा खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 179 अंकों की गिरावट के बाद 60080 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के बाद 17898 के लेवल पर कारोबार खुला है.

निफ्टी और सेंसेक्स का हाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और बाकी 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 23 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आज 13 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 39,448 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. 

आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, नेस्ले, इंफोसिस, विप्रो, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, एसबीआई, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. 

प्री-ओपन में कैसा रहा कारोबार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में लालिमा ही छाई हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के बाद 60078 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट के बाद 17898.65 पर ट्रेड हो रहा था. 

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/ratan-tata-investment-ratan-tata-ne.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here