Entertainment News
Asit Modi On Disha Vakani: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित मोदी ने दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की वापसी पर बात की है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben: साल 2008 में शुरू हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. दयाबेन और जेठालाल ने तो इतनी क्रेजी फैन फॉलोइंग बना रखी है कि, इसका कोई जवाब ही नहीं. दोनों की जोड़ी ने लोगों को खूब गुदगुदाया, लेकिन पिछले 5 सालों से फैंस दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 5 साल पहले दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी को लेकर छोटा सा ब्रेक लिया था, लेकिन फिर कोविड ने दस्तक दे दी और उसके बाद से फैंस सिर्फ दिशा वकानी की वापसी की बस राह तक रहे हैं.
दिशा वकानी नई मई 2022 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. इसके बाद उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को छोड़ने का एलान कर दिया था. दिशा वकानी सालों से दयाबेन का रोल निभा रही हैं, ऐसे में राह तक रहे फैंस का दिल उस वक्त टूट गया, जब दिशा वकानी ने शो छोड़ने का फैसला किया. उनके इस फैसले से फैंस तो दुखी है हीं, शो के मेकर असित मोदी (Asit Modi) को भी झटका लगा है. वह चाहते हैं कि, दिशा वापस आ जाए.
दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी
हाल ही में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए असित मोदी ने खुलासा किया है कि, वह दिशा की शो में वापसी के लिए खूब प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी जी की मैं बहुत इज्जत करता हूं. कोविड के समय था, मैंने इंतजार किया. आज भी इंतजार करता हूं. आज भी मेरी भगवान से प्रार्थना है कि, चमत्कार हो जाए और वह शो में आ जाएं, लेकिन उनकी शादी हो चुकी है. घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनकी निजी जिंदगी पारिवारिक है. वो आए ये प्रार्थना कर सकता हूं. दर्शकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि, दया भाभी आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं वादा करता हूं कि, जल्द से जल्द दया भाभी मिलेंगी.”
नई दया पर बोले असित मोदी
TMKOC के मेकर असित मोदी ने आगे कहा, “दया भाभी नहीं आएगी तो जेठालाल (दिलीप जोशी) क्या करेंगे. जेठालाल का क्या होगा. बिना जेठालाल सब कुछ मुश्किल है. अगर बदलाव करने पड़ेंगे तो करेंगे. नए किरदार भी आएंगे. ये 15वां साल है. कभी कभी बदलाव जरूरी है.”