Politics News
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिवस मना रहे हैं. इस खास मौके पर पक्ष और विपक्ष के नेता पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. यहां जानिए किसने क्या कहा.
Happy Birthday PM Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने काफी तैयारियां की हैं. देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी के साथ जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पक्ष और विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर लिखा, “देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर लिखा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मज़बूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.”
राहुल गांधी ने क्या कहा
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई.”
शशि थरूर ने दी पीएम को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे @PMOIndia श्री @नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र. ईश्वर करे कि वह हमारे देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करें और इसके बजाय उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश दें.”
सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया मां भारती का परम उपासक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.”
मध्य प्रदेश के सीएम ने दी पीएम मोदी को बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी को मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से अनंत शुभकामनाएं! उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. वह दुनिया को दिशा दे रहे हैं, भारत की जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, विश्व का कल्याण हो, धरती का यह मूल मंत्र है, उसको भी साकार कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- https://www.starnewshindi.com/2022/09/sco-summit-ne-kaise-badhai-america-ki.html