Home Entertainment News Bigg Boss 16 ka hissa ban sakti hai Purani Gopi Bahu, is beautiful women ko bhi mila chance | ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!

Bigg Boss 16 ka hissa ban sakti hai Purani Gopi Bahu, is beautiful women ko bhi mila chance | ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!

0

 Entertainment News

Bigg Boss 16: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ के लिए टीवी इंडस्ट्री की दो खूबसूरत हसीना को अप्रोच किया गया है.

Bigg Boss 16 Contestant: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ लोगों को एंटरटेन करने में हमेशा सफल रहा है. शो में फेमस सेलेब्स के बीच झगड़े, रोमांस और दोस्ती देखने को मिलती है. नो डाउट इसके 15 सीजन टीआरपी में कमाल दिखाने में सफल रहे और अब देखना होगा कि इसका 16वां सीजन कैसा होता है. मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ फेमस स्टार्स को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक कई सेलेब्स के शो में आने की चर्चा है और इस लिस्ट में अब दो और एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ गया है.

इन एक्ट्रेसेस को मिला ऑफर

खबर है कि ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की पुरानी गोपी बहू उर्फ जिया मानेक (Giaa Manek) और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) भी नजर आ सकती हैं. ‘टेलीचक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने रिद्धिमा पंडित और जिया मानेक को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया है. मेकर्स दोनों एक्ट्रेसेस के साथ बातचीत कर रहे हैं. अब देखना होगा कि, जिया और रिद्धिमा शो में आती हैं या नहीं.

रिद्धिमा पहले भी रहीं BB की कंटेस्टेंट

जिया मानेक टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें ‘साथ निभाना साथिया’ से स्टारडम मिला है. उनकी फैन फॉलोइंग भी कमाल की है. एक्ट्रेसेस अक्सर चर्चा में भी रहती हैं. ऐसे में अगर वह ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनती हैं तो फैंस के लिए ये खुशी की बात होगी. वहीं, रिद्धिमा पंडित की बात करें तो वह फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकी हैं. शुरुआत में वह मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखी गई थीं, लेकिन बहुत कम ही समय में वह शो से बाहर हो गई थीं.

कब से शुरू हो रहा बिग बॉस 16?

सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 16’ कब शुरू होगा, इसकी ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शो की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो सकती है. बीते दिनों इसका टीजर सामने आया था, जो काफी मजेदार था.

यह भीपढ़ेंhttps://www.starnewshindi.com/2022/09/bigg-boss-16-amruta-khanvilkar-sirf-is.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here