Daily News
कोलकाता : बड़ाबाजार से विरल प्रजाति के हिरण के केश से बने शॉल के साथ वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अब्दुल सामाद शाह, असीफ अहमद और सदर्शन कुशवाहा बताये गये हैं। उनके पास से 27 शॉल बरामद किए गए हैं। वन विभाग सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अधिकारियों के पास गुप्त सूचना आयी थी कि बड़ाबाजार के कुछ व्यवसायी अवैध तरीके से हिरण के केश से बने शॉल बेच रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर दोनों विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर वहां से 300 शॉल बरामद किए जिनमें से 27 शॉल हिरण के केश से बने होने के रूप में चिन्हित किए गए हैं। । यह लोग दूसरे राज्यों से आकर कोलकाता में शीत वस्त्र बेचते थे। वन विभाग सूत्रों के अनुसार इस शीत वस्त्र को टिबेटियन एंटीलोप उर्फ चीरू हिरण के केश से तैयार होते हैं। इस प्रजीति के हिरण विलुप्त हो रहे हैं। इस हिरण के केश नरम होने के कारण इससे तैयार होने वाले शॉल काफी हल्का और मुलायम होते हैं। इसकी बाजार में कीमत 5 हजार से 30 हजार रुपये तक होता है।