Daily News
कोलकाता : कोरोना का रफ्तार बरकरार है। रोजाना हजारों के संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। इसी बीच बंगाल के एक व्यक्ति ने अपना शरीर मानवता के लिए दान कर दिया है। अब व्यक्ति के शरीर पर कोरोना से संबंधित शोध होंगे। देश में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरीर दान करने वाले व्यक्ति का नाम निर्मल दास था। निर्मल दास की उम्र 89 साल की थी औऱ वो न्यू टाउन इलाके का रहने वाला था। निर्मल को कैंसर था, वो अपनी मौत से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे। शुक्रवार को उन्होंने चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपना शरीर दान कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि निर्मल बाबू का पार्थिव शरीर शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग को दान कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 3805 नए केस सामने आए।इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,86,667 हो गई।