Politics News
बैरकपुर/बारासात : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, बारासात, बशीरहाट और बनगांव महकमा की पालिकाओं के चुनाव के लिए शुक्रवार को तृणमूल ने अपनी प्रार्थी तालिका की घोषणा कर दी। देखा गया कि तृणमूल के सोशल मीडिया साइट पर जारी लिस्ट को देखकर ही जिले भर में कर्मियों का रोष सामने आने लगा। वहीं इसके महज कुछ घंटों के बाद ही पार्टी ने घोषित किया कि जिला नेतृत्व को आधिकारिक लिस्ट पहुंचायी गयी है जिससे कर्मियों में उधेड़बुन की स्थिति बन गयी। वहीं देखा गया है कि जिला नेतृत्व द्वारा फिर जब लिस्ट को सामने रखा गया तो परिस्थितियां सामान्य नहीं हुईं और जिले भर में नाखुश कर्मियों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर रोष जताया शुरू कर दिया। शुक्रवार की रात खड़दह पालिका के सामने बीटी रोड पर टायर जलाकर विक्षुब्ध कर्मियों ने अपनी पसंद के प्रार्थी को टिकट नहीं दिये जाने पर रोष जताया वहीं बारानगर और कमरहट्टी पालिका के सामने भी तृणमूल कर्मियों ने बाद में पार्टी ज्वाइन करने वाले कर्मियों को टिकट देने और पुराने कर्मियों की टिकट काट देने पर असंतोष जाहिर किया। इसके दूसरे दिन शनिवार को भी जिले भर में तृणमूल कर्मियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कमरहट्टी पालिका के 1 से 7 नंबर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवारों को बदलने की मांग पर इसदिन भी अंचल आईएनटीटीयूसी कर्मियों ने कमरहट्टी मोड़ पर रोष जताया। साथ ही संगठन से जुड़े ऑटो, टोटो व बस कर्मियों ने सेवा को ठप कर विरोध जताया। विक्षुब्ध तृणमूल कर्मियों ने विधायक मदन मित्रा का घेराव कर भी उनके सामने अपनी मांगें रखीं। वहीं शिल्पांचल के उत्तर बैरकपुर पालिका के 23 नंबर वार्ड के तृणमूल कर्मियों ने विरोध जताया। उनका आरोप है कि कुछ ही दिन पहले ही भाजपा से तृणमूल आये एक कर्मी को इस वार्ड का उम्मीदवार बनाया गया है जिनके साथ उनका कोई सामंजस्य नहीं है अतः प्रार्थी बदलने की मांग उन्होंने की। उन्होंने मनिरामपुर इलाके में टायर जलाकर, पथावरोध कर विरोध जताया। वहीं इसदिन भाटपाड़ा पालिका के 10 और 11 नंबर वार्ड के उम्मीदवारों को बदलने की मांग पर तृणमूल के एक खेमे के कर्मी-समर्थकों ने सुंदिया मोड़ पर टायल जलाकर रोष प्रकट किया साथ ही घोषपाड़ा रोड पर ब्लॉक कर लगभग 2 घंटों तक प्रदर्शन करते हुए वहां यातायात परिसेवा को बाधित कर दिया। आखिरकार पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर वे शांत हुए। विरोध का सिलसिला इसदिन भी खड़दह में जारी रहा और शुक्रवार के बाद शनिवार को भी तृणमूल के एक खेमे ने रोष जताया। बैरकपुर शिल्पांचल के साथ ही तृणमूल के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद से बारासात, अशोकनगर, मध्यमग्राम, बादुड़िया व बनगांव में भी तृणमूल के एक खेमे के कर्मियों का विरोध सामने आया। शनिवार को बारासात के काजीपाड़ा मोड़, जेशोर रोड पर तृणमूल कर्मियों ने बसों व अन्य वाहनों को रोक दिया और सड़क पर बैठक विरोध जताने लगे। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने आरोप लगाया कि पालिका के कई वार्ड में ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है जो कि अल्प समय से पार्टी में हैं, उनकी छवि भी अच्छी नहीं है यही कारण है कि वे उनका समर्थन नहीं कर सकते। शुक्रवार की रात ही अंचल के अशोकनगर पालिका चुनाव के लिए तृणमूल के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अशोकनगर में भी एक खेमे के कर्मियों का विरोध सामने आया है। उन्होंने देर रात तक जगह-जगह टायर व लकड़ियों का फूंक कर प्रदर्शन किया। शनिवार को भी उन कर्मियों ने उम्मीदवारों को बदलने की मांग पर विरोध जताया। जिले भर में तृणमूल कर्मियों के विरोध को लेकर तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि पहले की कहा जा चुका है कि पार्टी के सिद्धांतों को सबको मानकर चलना होगा अतः इस तरह का विरोध ना करके कर्मियों को अब काम करना होगा।