Business News
बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (गोल्ड ETF) लोगों को लुभा रहा है। इसी का नतीजा है कि बीते साल यानी 2021 में गोल्ड ETF को 4,814 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों यह जानकारी मिली है। हालांकि, यह 2020 के 6,657 करोड़ रुपए के मुकाबले कम है।
Attraction will be same this year
क्वांटम म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ जिमी पटेल का कहना है कि वैश्विक सुधार और बेहतर निवेशक धारणा से महामारी के साल की तुलना में 2021 में गोल्ड ईटीएफ के प्रवाह में गिरावट आई है। हालांकि, उच्च महंगाई दर और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के रुख की वजह से 2022 में भी गोल्ड ईटीएफ में आकर्षण बना रहेगा।