Home Daily News Roads par kamm hui buses, fitness certificate me kuch de sakti hai state government | सड़कों पर कम हुई बसें, फिटनेस सर्टिफिकेट में छूट दे सकती है राज्य सरकार

Roads par kamm hui buses, fitness certificate me kuch de sakti hai state government | सड़कों पर कम हुई बसें, फिटनेस सर्टिफिकेट में छूट दे सकती है राज्य सरकार

0

 Daily News

Kolkata : कसबा स्थित परिवहन भवन में परिवहन संगठनाें के प्रतिनिधियों ने राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम के साथ बैठक की। बैठक में मौजूद परिवहन संगठनों की ओर से हाल में बढ़ाये गये ट्रैफिक फाइन को कम करने की मांग की गयी। ज्वाइंट फोरम ऑफ ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की ओर से मंत्री को दिये गये पत्र में कहा गया कि कोविड के कारण पिछले 2 वर्षों से राज्य के परिवहन मालिकों और ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसके अलावा जो भी ट्रैफिक संबंधी नियमों का उल्लंघन ड्राइवर करते हैं, उनका भुगतान परिवहन मालिकों व ऑपरेटरों को करना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक फाइन बढ़ाने का कोई असर ड्राइवरों पर नहीं पड़ेगा। परिवहन संगठनों की ओर से ट्रैफिक फाइन कम करने की मांग की गयी। इधर, बताया जा रहा है कि जिस प्रकार बढ़े जुर्माने के बाद सड़कों पर बसों की संख्या कम हो गयी है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट में छूट देने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड के इंद्रनील बनर्जी ने बताया कि ट्रैफिक फाइन का मुद्दा बैठक में उठा। इस पर परिवहन मंत्री ने विचार करने की बात कही है। इसके अलावा कई गाड़ियों का सीएफ (सर्टिफिकेट ऑफ फिटनेस) फेल हो चुका है, ऐसे में हमने मांग की कि एक बार में चार्ज लेकर सीएफ फेल वाली गाड़ियों को भी उतरने की अनुमति दी जाए। इसे लेकर भी मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया है। साइटेशन केस बंद करने की अपील भी की गयी।
एफडब्ल्यूबीटीए ने की ओवरलोडिंग पर नकेल कसने की अपील
फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से ओवरलोडिंग पर नकेल कसने की अपील करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र दिया गया है।एसोसिएशन के महासचिव सजल घोष ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कड़े निर्देशों के बावजूद बर्दवान, बीरभूम, हुगली, बांकुड़ा के अलावा दालखोला से उत्तर बंगाल की ओर जाने वाली ट्रकों में ओवरलोडिंग की जा रही है। इस कारण राज्य सरकार को भी राजस्व घाटा हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार को ओवरलोडिंग के मसले पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से बढ़ाये गये ट्रैफिक फाइन को भी कम करने की मांग की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here