Business News
Calling aur internet band raha 2 ghante tak, broadband aur mobile user bhi hue pareshan
Airtel service down
भारती एयरटेल की मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस देशभर में डाउन हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। एयरटेल नेटवर्क आउटेज की वजह से इंटरनेट चलाने में भी समस्या आ रही है। उधर, कंपनी ने भी सोशल मीडिया पर कहा है कि हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए समस्या आई है। इस असुविधा के लिए हमें खेद है। अब सब कुछ सामान्य हो गया है। बता दें कि देशभर में एयरटेल के 35 करोड़ ग्राहक हैं। इसमें यूपी में 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।
पिछले सप्ताह जियो सर्विस हो गई थी डाउन
पिछले सप्ताह रिलायंस जियो की सर्विस भी मुंबई सर्कल में डाउन हो गई थी। इसके चलते मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में जियो की मोबाइल और इंटरनेट सर्विस पूरी तरह से ठप हो गई थी। जियो यूजर्स से कॉन्टेक्ट भी नहीं हो पा रहा था। कई यूजर्स ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी। देशभर में जियोफाइबर सर्विस में प्रॉब्लम आई थी।