Politics News
कर्नाटक हिजाब विवाद पर कोलकाता में रविवार को ऑल इंडिया एकता फाउंडेशनके बैनर तले लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की।
स्कूल आज से खुलेंगे : मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, 10वीं कक्षा तक के हाईस्कूल सोमवार से फिर से खुलेंगे। स्कूलों में अभिभावकों और शिक्षकों की शांति बैठकें बुलाने के लिए कहा गया है। मुझे विश्वास है कि स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से काम होगा।
पूरे विवाद के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश: उडुपी के भाजपा विधायक रघुपति भट ने इसकेपीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने एनआईए से छानबीन कराने की मांग की है। भट ने कहा कि उडुपी में हिजाब पर बैन नहीं लगाया जा सकता। यह उनका धार्मिक अधिकार है, लेकिन स्कूलों में यूनिफॉर्म का पालन किया जाना चाहिए। विदेशी हाथ होने के बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा, अफसरों ने मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों पर संज्ञान लिया है,जांच कर रहे।
हिजाब पहनने वाली महिला पीएम भी बनेगी: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो जारी किया। इसमें कहा-हमारी बच्चियां हिजाब पहनकर डॉक्टर, कलेक्टर, बिजनेसवुमेन भी बनेंगी। इंशा अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री भी बनेंगी। उधर, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे डर है कि भाजपा सिर्फ हिजाब पर नहीं रुकेगी। वो तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं। वहीं, केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने इसे धर्म से जोड़ने पर विपक्ष को घेरा। कहा कि धर्म को स्कूलों में नहीं ले जाना चाहिए।