Home Technology news 5G connectivity wala new iPhone SE launch, starting price 43900 upey, America se 10900 rupey mahenga | 5G कनेक्टिविटी वाला नया आईफोन SE लॉन्च, शुरुआती कीमत 43900 रुपए; अमेरिका से 10900 रुपए महंगा

5G connectivity wala new iPhone SE launch, starting price 43900 upey, America se 10900 rupey mahenga | 5G कनेक्टिविटी वाला नया आईफोन SE लॉन्च, शुरुआती कीमत 43900 रुपए; अमेरिका से 10900 रुपए महंगा

0

 Technology News

एपल ने मंगलवार को देर रात अपने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में सस्ता 2022 आईफोन SE लॉन्च कर दिया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस फोन को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ये प्रोसेसर आईफोन 13 सीरीज में भी मिलता है। अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 429 डॉलर (करीब 33000 रुपए) है। वहीं, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 43,900 रुपए है। यानी अमेरिका में 10,900 रुपए सस्ता है।

आईफोन SE का स्पेसिफिकेशन

  • 1- नए आईफोन SE को 5,167 रुपए की शुरुआत मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, अपने पुराने आईफोन से इस अपग्रेड करते हैं तब 34,900 रुपए खर्च करने होंगे। अपग्रेड करने पर इसे 4,107 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद पाएंगे।
  • 2- नए आईफोन SE में 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया है। हालांकि, इसका डिजाइन आईफोन SE के मौजूदा मॉडल की तरह ही है। यानी फोन में नया डिजाइन नहीं मिलेगा। हालांकि, फोन में नई A15 बायोनिक चिप दी गई है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 8 की तुलना में इसकी स्पीड 1.8x ज्यादा तेज है।
  • 3- नए मॉडल में 6-कोर CPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी गई है। आईफोन 8 की तुलना में इसकी ग्राफिक्स 2.2x ज्यादा बेहतर हैं। यानी नए मॉडल में ज्यादा रियल स्टिक ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर नया आईफोन SE यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर करने वाला है।
    • 4- फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। ये नए इमेज सिंगल प्रोसेसर (ISP) के साथ आता है। कैमरा में डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे मोड मिलते हैं। ISP फीचर से वीडियो क्वालिटी भी इम्प्रूव होगी। फेस टाइम पर वीडियो कॉलिंग के दौरान HD एक्सपीरियंस मिलेगा।
    • 5- आईफोन SE के कैमरा की खास बात ये है कि जब आप किसी टेक्स्ट का फोटो क्लिक करते हैं तब उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। यानी डायरेक्ट टेक्स्ट को यूज कर पाएंगे। फोन में होम बटन मिलेगा, जो टच ID सपोर्ट करता है। ये iOS 15 पर रन करेगा। फोन को IP67 रेटिंग मिली है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है।
    • 6- नए आईफोन SE की कीमत 429 डॉलर (करीब 33000 रुपए) है। इसे मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड के 3 कलर्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये 100% रिसाइकिल मटेरियल से तैयार किया गया है। यानी इससे नेचर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। आईफोन SE की प्री-बुकिंग शुक्रवार, 11 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 18 मार्च से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here