Home Daily News Breaking : Kranti Dhantala bazaar me lagi frightening aag, 9 duakaane raakh | ब्रेकिंग : क्रांति धनतला बाजार में लगी भयावह आग, 9 दुकानें राख

Breaking : Kranti Dhantala bazaar me lagi frightening aag, 9 duakaane raakh | ब्रेकिंग : क्रांति धनतला बाजार में लगी भयावह आग, 9 दुकानें राख

0

 Daily News

मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के धनतला बाजार में भयावह आग लग जाने से कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है । सूत्रों के मुताबिक सोमवार की रात साढ़े 2 बजे के करीब इलाके के लोगों ने एक मोबाइल रिपेरिंग की दूकान को धु धू कर जलते हुये देखा । आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मोबाइल दुकान से सटे अन्य कई दूकान भी जलने लगी । घटना की जानकारी पाकर मैनागुड़ी व माल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया हांलाकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी । स्थानीय लोगों के मुताबिक संभवतः शर्ट सर्किट से यह आग लगी होगी जिसमें प्रायः 9 दुकानें बुरी तरह से जल गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here