Home Politics News Asansol me election campaign karengi mamata, Ballygunge me karenge Abhisek | आसनसोल में चुनावी प्रचार करेंगी ममता, बालीगंज में करेंगे अभिषेक

Asansol me election campaign karengi mamata, Ballygunge me karenge Abhisek | आसनसोल में चुनावी प्रचार करेंगी ममता, बालीगंज में करेंगे अभिषेक

0

 Politics News

कोलकाता : इसी महीने 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा तथा बालीगंज विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम तथा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी आसनसोल में चुनावी प्रचार कर सकती हैं। वहीं बालीगंज उपचुनाव के लिए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल को ममता बनर्जी तथा अभिषेक की रैली 7 अप्रैल को होने की संभावना है। बता दें कि आसनसोल से तृणमूल ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here