Health News
कोलकाताः मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। बल्कि साल दर साल यह तेजी से फैल रही है। हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार का मानना है कि भारत में वर्ष 2025 तक मधुमेह रोगियों की तादाद 6.99 करोड़ बढ़ सकती है। वहीं डब्लयूएचओ ने भी तेजी से बढ़ रही इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक होने की सलाह दी है। विशेषज्ञों के अनुसार, डायबिटीज से एक नहीं, बल्कि कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
डायबिटीज में ब्लड शुगर बढ़ जाना चिंता की बात है। बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल लंबे समय तक चलने वाली स्वास्थ्य समस्याओं जैसे किडनी हृदय रोग के साथ अंधेपन का भी कारण बन सकता है। ऐसे में इन बीमारी को रोकने के लिए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना जरूरी है। लेकिन कई बार ब्लड शुगर लेवल कब बढ़ जाए, पता नहीं चलता। खासतौर से सुबह के समय हार्मोन्स में बदलाव के चलते ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ लक्षण बता रहे हैं, जिनके जरिए आप बढ़े हुए ब्लड शुगर की पहचान आसानी से कर पाएंगे।
सुबह के समय क्यों बढ़ जाता है शुगर लेवल
- हाई शुगर लेवल की पहचान ऐसे करें
- बेहोशी आना
- मतली आना
- आंखों के सामने धुंधलापन आना
- चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आना
- बार-बार प्यास का अहसास होना
- यूएस सीडीसी के अनुसारभोजन से पहले ब्लड शुगर 80-130 mg/dL होना चाहिए।
- भोजन के दो घंटे बाद – 180 mg/dL से कम होना चाहिए।
सुबह ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने के तरीके
- सुबह ब्लड शुगर लेवल न बढ़े, इसके लिए आप अपने डॉक्टर से पूछ सकते हैं कि क्या आप रात के खाने के बजाय सोते समय दवा या इंसुलिन ले सकते हैं।
- रात का खाना शाम को खाने की कोशिश करें। इसके बाद रात को टहलने या फिर एक्सरसाइज करने की आदत डालें।
- रात में ऐसे स्नैक्स के सेवन से बचें, जिनमें कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में होते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है। इससे आपको बहुत जल्दी भूख लगेगी।
- यदि सुबह के समय ग्लूकोज लेवल बढ़ा हुआ दिखे, तो अपने डॉक्टर से पर्सनल डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव से संबंधित सलाह जरूर लें।
- अपने डॉक्टर से बात करें, कि क्या वह आपकी डोज में बदलाव करना चाहता है।
- खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीएं।
- सबसे जरूरी बात किसी भी कीमत पर नाश्ता स्किप ना करें।
- ऐसा नाश्ता करें, जो हेल्दी हो।