Home Health news 15 din me 65 haazar se adhik sakriy maamle ghate | पंद्रह दिन में 65 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे

15 din me 65 haazar se adhik sakriy maamle ghate | पंद्रह दिन में 65 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे

0

 Health News

नई दिल्ली: कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दस्तक देने के बाद से दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना के सक्रिय मामल बढ़े थे। उसी तेजी से कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट देखने को मिली है। बीते 15 दिन में 65 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हो गए है। हालांकि, अभी मौत के मामले कम नहीं हुए हैं। इसे लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा भी घट जाएगा।

कोरोना-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 28 जनवरी को सक्रिय मामलों की संख्या 29152 थी। जबकि 13 जनवरी को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया था। इस दिन सक्रिय मरीजों की संख्या 94160 रही थी। बीते 15 दिनों के अंदर 65 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए हैं। यानि 69 फीसदी से अधिक क गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में कोरोना के रोजाना के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। 22 जनवरी को 11486 कोरोना के नए मरीज मिले थे। 28 जनवरी तक रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या चार हजार तक रह गई है।

संक्रमण दर भी घटी : बीते 14 दिनों के अंदर दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। 14 जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30.64 फीसदी दर्ज की गई थी जो अब घटकर 8.60 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here