Home Technology news पुरे देश की कार्स होंगी अब सुरक्षित

पुरे देश की कार्स होंगी अब सुरक्षित

0

 Technology News 

Car ki safety ke liye hogi safety programme, seat belt ka new rule bhi ready, janiye sab kuch .

कार और पैसेंजर दोनों की सेफ्टी के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। किसी भी कार के बेस वैरिएंट में 6 से 7 सेफ्टी फीचर्स को वो पहले ही अनिवार्य कर चुकी है। ऐसे में अब कार की सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट बेल्ट अनिवार्य का नया नियम बना दिया है। इतना ही नहीं, देश की बिकने वाली कारें कितनी सुरक्षित हैं, इसके लिए सेफ्टी स्टैंडर्ड रेटिंग देने का काम भी सरकार द्वारा ही किया जाएगा।

दरअसल, देश में बिकने वाले व्हीकल के लिए सरकार अपने सेफ्टी स्टैंडर्ड लागू करने की योजना बना रही है। ये देश में सड़क और व्हीकल सेफ्टी में सुधार की दिशा में नए सिरे से प्रयास करेगा। जिसमें दुनिया का सबसे खराब सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड भी शामिल रहेगा। अभी सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल और यूरोपियन NCAP द्वारा दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here